NEET PG 2023: MP के मेडिकल स्टूडेंट नहीं दे पाएंगे एग्जाम, जानिए वजह


By Priyanka Pal19, Oct 2023 11:11 AMjagranjosh.com

एमपी मेडिकल कॉलेज

मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉेलेजों में सेशन पीछे चल रहा है जहां राज्यभर के प्राइवेट कॉलेज में 2019 बैच के प्री - फाइनल एग्जाम फरवरी में हो चुके हैं।

रिजल्ट

सरकारी सरकारी मेडिकल कॉेलेजों में प्री - फाइनल एग्जाम मई में हुए थे जिसके रिजल्ट का इंतजार विद्यार्थी कर रहे हैं।

इंटर्नशिप

जब तक विद्यार्थियों की प्री - परीक्षा का रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक वे इंटर्नशिप के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

नीट पीजी

वही स्टूडेंट नीट पीजी परीक्षा देने के योग्य होंगे जो MBBS कोर्स पूरा करने के बाद 1 साल की इंटर्नशिप पूरी कर चुके हों।

NMC के नियम

नेशनल मेडिकल काउंसिल के तय किए नियमों के अनुसार प्री-फाइनल और फाइनल एग्‍जाम के बीच कम से कम 6 महीने का गैप होना चाहिए।

कितने छात्र होंगे शामिल ?

8 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के हो सकता है 1600 छात्र फरवरी 2024 में MBBS फाइनल परीक्षा में शामिल हो।

साल 2022 के आंकड़े

साल 2022 में एमपी छात्रों का रिजल्‍ट जुलाई के महीने में जारी हुआ था और छात्रों की टर्नशिप भी जुलाई में पूरी हुई।

पिछले साल कितने छात्रों ने नहीं दी परीक्षा

सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लगभग 1500 छात्र समय से इंटर्नशिप पूरी न कर पाने के चलते परीक्षा ही नहीं दे पाए थे।

Why Does Your Child Hate Math? Know These 8 Reasons