MPPSC SET 2024: 21 मार्च से 20 अप्रैल तक करें आवेदन


By Priyanka Pal20, Mar 2024 03:45 PMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं वे आवेदन की प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू कर सकते हैं।

वेबसाइट

मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लेट फीस के साथ 21 से 30 अप्रैल तक करेक्शन का मौका मिलेगा।

लास्ट डेट

प्रोफेसर के 25420 पदों के लिए उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन 21 मार्च से 20 अप्रैल, 2024 तक कर सकते हैं। प्रोफेसर के पदों पर हो रही भर्ती के लिए अभी सैलरी जारी नहीं की गई है।

एजुकेशन

ग्रेजुएशन पास या पीजी फाइनल ईयर। पीजी थर्ड ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों अपने अंकों के आधार पर आवदेन कर सकते हैं।

ऐज लिमिट

इस परीक्षा के लिए 18 से 35 साल के बीच उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन

परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा। इसी के साथ मप्र के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग को 250 रुपये। अन्य श्रेणी और उन उम्मीदवारों के लिए जो राज्य के निवासी नहीं हैं उन्हें 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं। होमपेज पर SET एप्लीकेशन 2024 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2

अब एक नई विंडो खुलेगी। यहां लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें। फॉर्म भरने के साथ आगे बढ़ें और फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Proven Tips To Study Smarter Not Harder