MSBTE Result जल्द होगा जारी, ऐसे करे चेक
By Prakhar Pandey
21, Feb 2023 01:11 PM
jagranjosh.com
MSBTE
MSBTE यानी महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन जल्द जारी करेगा रिजल्ट। इस प्रोसेस को फॉलो कर चेक और डाउनलोड कर पाएंगे रिजल्ट।
स्टेप 1
कैंडिडेट एमएसबीटीई की आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाएं।
स्टेप 2
होमपेज पर आते ही ‘फाइनल सेमेस्टर ईयर स्टूडेंट्स और उनके बैकलॉग’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3
क्लिक करते ही विंटर डिप्लोमा रिजल्ट 2023 का पेज खुलेगा, उसपर अपना एनरोलमेंट नंबर या सीट संख्या दर्ज करें।
स्टेप 4
MSBTE डिप्लोमा रिजल्ट 2023 के लिए अपना डिस्क्रिप्शन जमा करें।
स्टेप 5
जमा करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्पले होगा। अपना रिजल्ट चेक कर उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट जरूर निकाल लें।
कब आएगा रिजल्ट?
विंटर डिप्लोमा एग्जाम 2023 के 1st,2nd,3rd,4th,5th और 6th सेमेस्टर का रिजल्ट फरवरी के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकता हैं।
कब हुआ एग्जाम?
एमएसबीटीई द्वारा यह एग्जाम 5- 25 जनवरी के बीच आयोजित किए गए थे।
क्या हैं MSBTE परीक्षा?
यह परीक्षा अनेक इंजीनियरिंग कॉलेजों और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए करवाई जाती हैं।
Maharashtra HSC Exams: आज से हैंं परीक्षाएं, जानें गाइडलाइंस
Read More