ग्रेजुएशन से पहले सीख लें ये स्किल, मिलेंगे कामयाबी के हजारों मौके


By Mahima Sharan30, Mar 2025 03:30 PMjagranjosh.com

जरूरी स्किल

दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है। ऐसे में खुद को सफल बनाना काफी हद तक मुश्किल हो गया है। इस कंपटीशन भरी जिंदगी में अगर आप सच में सफल होना चाहते हैं, तो  कुछ जरूरी स्किल का सीखना बेहद ही जरूरी है।

लीडरशिप और टीमवर्क

किसी भी संस्थान में काम करने के लिए जरूरी स्किल है लीडरशिप और टीमवर्क। इससे टीम में काम करने की क्षमता बढ़ती है। साथ ही इससे आपका करियर तेजी से बढ़ता है।

फाइनेंशियल मैनेजमेंट

फाइनेंशियल मैनेजमेंट में बजटिंग, सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट के बारे में जानने का अवसर मिलता है, जिससे आपको आप भविष्य में सही तरीके पैसे को मैनेज कर सकते हैं।

डिजिटल लिटरेसी

टेक्नोलॉजी इतनी अपडेट हो चुकी है कि आपके पास डिजिटल ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है। आपके पास डेटा एनालिसिस, बेसिक कोडिंग, Ms Excel, Ms Office,  सोशल मीडिया मैनेजमेंट और बेसिक कोडिंग जैसे स्किल का ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है।

नेटवर्किंग स्किल

आगे बढ़ने के लिए नेटवर्किंग बेहद ही जरूरी है। अगर आप करियर की सीढ़ी पर चढ़ना चाहते हैं, तो अपने प्रोफेशनल रिश्तों को समय दें। यह आपके करियर ग्रोथ में काम आती है।

ये स्किल आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करती है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

काम को टालने की आदत खराब क्यों है?