By Mahima Sharan24, Oct 2024 01:27 PMjagranjosh.com
सोशल स्किल
बचपन सीखने का वक्त है और बच्चे नई चीजें सीखने में माहिर होते हैं, वे बड़ी जल्दी चीजों को कैच कर लेते हैं खासकर उन चीजों को जो उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। ऐसे में बेहद ही जरूरी है कि उन्हें सही समय पर सही सोशल स्किल सीखा दिया जाए, ताकि बाद में उन्हें किसी तरह की शर्मिंदगी का सामना न करना पड़ें। सोशल स्किल सीखाने से बच्चों की पर्सनैलिटी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता हैं और वे लोगों पर एक अच्छा प्रभाव छोड़ते हैं। यही आदत बच्चों को आगे चलकर भी काम आते हैं।
शेयरिंग
बच्चों में दूसरों के प्रति दया और सहानुभूति की भावना पैदा करें, ताकि वे जीवन में कभी भी किसी की परिस्थिति का मजाक न उड़ाएं, बल्कि मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाएं। बच्चों के अंदर शेयरिंग की भावना होना जरूरी है, स्वार्थ बच्चों के नैतिक भावना को अंदर से खोखला बनाता है।
सुनना
ज्यादातर लोगों की यह समस्या होती है कि वे बिना पूरा बात सुने या समझें तैस में फैसला ले लेते हैं, जिसके कारण बाद में उन्हें पछताना पड़ता है। इसलिए बचपन से बच्चों में दूसरी की बातें सुने और समझने की आदतें डालें, ताकि वे सभी की भावनाओं को समझें और कदर करें।
धन्यवाद कहना
थैंक्यू एक छोटा सा शब्द है, लेकिन ये किसी का दिन बना सकता है। बच्चों को हमेशा से सिखाए की जब भी कोई उनकी मदद करें या उनके लिए कुछ अच्छा करें, तो बदले में आप उनका धन्यवाद करें। दूसरों के प्रति आभार जताना अच्छे व्यक्ति की निशानी हैं।
माफी
अपनी गलतियों को स्वीकार करने लिए हिम्मत चाहिए होता है। अपने काम की जिम्मेदारी उठाना एक सफल व्यक्ति की निशानी है। बच्चों को शुरू से ही अपनी गलती स्वीकार कर के उसके लिए माफी मांगना सिखाएं। बच्चों को बताएं की माफी मांगना कायरता की नहीं बल्कि साहस की निशानी है।
सहानुभूति
दूसरों के प्रति सम्मान और सहानुभूति होना बेहद ही जरूरी है। यह आदत आगे चलकर बच्चों के बहुत काम आती है। दूसरों के प्रति सहानुभूति रखने वाले बच्चे सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं और कभी भी दूसरों के पर्सनल स्पेस में दखलंदाजी नहीं करते।
सहयोग
छोटी उम्र से ही बच्चों में टीम वर्क की भावना पैदा करना बेहद जरूरी है। उन्हें दूसरों के साथ मिलकर काम करना और दूसरों की मदद करना सिखाएं, क्योंकि भविष्य में सह टीम वर्क उनको बहुत काम आएगा। बच्चों को बताएं कि हर काम को अकेले नहीं किया जा सकता है। यह आदत बच्चों के सोशल लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करती हैं।
कम्युनिकेशन स्किल
सोशल लाइफ को आकर्षित बनाने का सबसे बेस्ट तरीका है अच्छी कम्युनिकेशन स्किल। बच्चों को हमेशा प्यार और विनम्रता के साथ बात करना सिखाएं। बच्चो को अपनी बात स्पष्ट रूप से खुलकर कहना सिखाए। साथ ही उन्हें यह भी बताएं कि अपनी बातों से किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहिए।
ये सोशल स्किल हर बच्चे के लिए बेहद ही जरूरी है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ