Naga Chaitanya: कहां से और कितना पढ़ा लिखा है साउथ का स्टार?
By Priyanka Pal
08, Aug 2024 05:40 PM
jagranjosh.com
नागा चैतन्या
साउथ के सुपरस्टार की लिस्ट में शुमार नागा चैतन्या बेहतरीन एक्टर हैं। आगे जानिए अपने फेवरेट स्टार की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में।
बचपन
चैतन्य का जन्म फिल्मी परिवार में हुआ है, वे चेन्नई के रहने वाले हैं। उनका परिवार कई सालों से फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है।
एजुकेशन
चैतन्य ने चेन्नई के पद्म शेषाद्रि बाला भवन स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और बाद में हैदराबाद के एक कॉलेज से बी. कॉम की डिग्री हासिल की है।
कॉलेज डिग्री
ग्रेजुएशन के दूसरे साल के दौरान उन्होंने एक्टिंग में रुचि रखी और मुंबई के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया।
तेलुगु सीखी
उन्होंने लॉस एंजिल्स में एक्टिंग और मार्शल आर्ट भी सीखा और अपने तेलुगु उच्चारण को सही करने के लिए ट्रेनिंग ली।
एक्टिंग
एक्टर ने फिल्म जोश से इंडस्ट्री में कदम रखा था और ये माया चेसावे उनके करियर की दूसरी फिल्म रही।
हिट फिल्म
साल 2016 में नागा चैतन्य की प्रेमम जो मलयालम फिल्म की रीमेक थी। ये फिल्म साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्मों में से एक थी।
नागा चैतन्या की नेट वर्थ
कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, नागा चैतन्या की नेट वर्थ 154 करोड़ है, वे लग्जरी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
पापा के बिजनेस को संभालने के लिए IPS काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा
Read More