By Priyanka Pal02, Nov 2023 03:35 PMjagranjosh.com
व्यक्तित्व परीक्षण
सामने वाले की पसंद - नापसंद, प्राथमिकताओं, सोचने का तरीका, भावनाओं और IQ के बारे में कुछ नाखूनों की शेप के अनुसार पता लगा सकते हैं।
लंबे नाखून वाले लोग
जिन लोगों के नाखून लंबे होते हैं वे अत्यधिक रचनात्मक, कल्पनाशील, शांत और स्वतंत्र होते हैं। इन लोगों की नजर अवसर को पहचानने वाली और बुद्धिमान और अंहकारी हो सकते हैं।
गोल नाखून वाले
आपके व्यक्तित्व लक्षण बताते हैं कि ये लोग नकारात्मक, सकारात्मक, खुले विचारों वाले और खुशमिजाज व्यक्ति हो सकते हैं।
चौड़े नाखून वाले
ये लोग समझते हैं कि इनके शब्दों और कार्यों से दूसरों पर प्रभाव पड़ सकता है, आप बिना किसी फिल्टर के अपनी बात कहना जानते हैं।
बादाम नाखून वाले
जिन लोगों के नाखून बादाम शेप के होते हैं वे काफी संवेदनशील, लोगों के प्रति दया की भावना और ईमानदार व्यक्ति हो सकते हो।
चौकोर नाखून वाले
आप ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं जिसपर आपात्कालीन स्थिती में भरोसा किया जा सकता है और आपकी सबसे खास बात यह होती है कि जो एकबर सोच लिया उस कार्य को पूरी लगन से करना जानते हैं।
नुकीले नाखूल वाले
ये लोग बहुत ही अनोखे और रचनात्मक व्यक्तित्व वाले हो सकते हैं, लेकिन इनका व्यवहार नटखट और हर चुनौतियों का सामना करने वाला हो सकता है।
महिला व पुरूष के नाखून
पुरूषों से ज्यादा महिलाओं के नाखून काफी पसंद किए जाते हैं, आपके साफ नाखून आपके बारे में कई राज़ खोलते हैं।
MP Election 2023: Everything You Need To Know About Voting Schedule