IIT-Bombay को करोड़ों दान करने वाले नंदन नीलेकणि के बारे में जानें
By Priyanka Pal
22, Jun 2023 05:41 PM
jagranjosh.com
नंदन नीलेकणि -
इंफोसिस के को - फाउंडर ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( IIT ) बॉम्बे को 315 करोड़ रुपये दान कर दिए हैं।
शिक्षा -
साल 1973 में IIT बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की थी।
सबसे बड़ी कामयाबी -
नालंदा को आधार कार्ड योजना का श्रेय जाता है जो कि देश के हर वरिष्ठ नागरिक की पहचान बन चुका है।
सम्मान -
नालंदा को 2006 में विज्ञान और अभियांत्रिकी के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में शामिल -
2006 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में सबसे यूथ बिजनेसमेन के तौर पर टॉप 20 ग्लोबल लीडर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
डोनेशन -
आईआईटी बॉम्बे से पास होने के 50 साल पूरे होनें पर उन्होंने 135 करोड़ दान किए हैं।
सबसे बड़ा योगदान -
इस डोनेशन का उपयोग आईआईटी बॉम्बे के इंजीनियरिंग के क्षेत्र में टेक्नॉलोजी में प्रयोग किया जाएगा।
Motivational Books: ये किताबें बदल देंगी आपकी सोच और जिंदगी
Read More