NASA ने&जेम्स वेब टेलीस्कोप से ली गई बृहस्पति की नई तस्वीर की जारी है।— jagran josh


By Gaurav Kumar23, Aug 2022 01:06 PMjagranjosh.com

NASA ने&जेम्स वेब टेलीस्कोप से ली गई बृहस्पति की नई और खुबसुरत तस्वीर जारी की है।

यह तस्वीर जुलाई महीने में खींची थी जो ब्लैंक एंड वाइट थी लेकिन अब वैज्ञानिकों ने बृहस्पति की रंगीन फोटो जारी की है।

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर एमेरिटा और खगोलशास्त्री इम्के डी पाटर ने कहा, 'हमें&सच में इसके इतना अच्छा होने की उम्मीद नहीं की थी।

बृहस्पति के ध्रुवों पर इस तस्वीर में औरोरा (ध्रुवीय रोशनी) देखने को मिल रहे हैं।

नासा की ओर से जारी फोटो में बृहस्पति की धुंधली रिंग भी देखने को मिल रही है &यह रिंग लगभग 10 लाख गुना कम चमकीली&है

तस्वीर में बृहस्पति ग्रह का ग्रेट रेड स्पॉट भी दिख रहा है। &ये एक तूफान है जो पृथ्वी के आकार से भी बड़ा है।

तस्वीर में&बृहस्पति के दो चांद भी इस तस्वीर में दिख रहें&हैं।

बह्मांड के छुपे रहस्यों को जानने के लिए नासा का जेम्स वेब टेलिस्कोप निरंतर कार्य कर रहा है।

Read More

हिस्ट्री को इन ट्रिक्स एंड टिप्स से बनाएं मज़ेदार।