भारत क्यों बंद है और कौन सी सेवाएं रहेंगी ठप? जानें
By Mahima Sharan21, Aug 2024 12:10 PMjagranjosh.com
भारत बंद आंदोलन
अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर एससी के फैसले के खिलाफ देश भर में भारत बंद आंदोलन का आह्वान किया है। बता दें कि बसपा समेट अन्य राजनीतिक पार्टी भी इस आंदोलन का समर्थन कर रही हैं।
क्यों बंद है भारत?
अब सभी के मन में यही सवाल आ रहा है कि आखिर इसका कारण क्या है? सुप्रीम कोर्ट के किस फैसले पर दलित संगठन विरोध कर हैं और उनकी मांग क्या है?
क्या था कोर्ट का फैसला?
सुप्रीम कोर्ट ने क्रीमीलेयर को लेकर कहा था कि, सभी एससी और एसटी जातियां और जनजातियां एक समान नहीं हैं। अभी भी कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं। जैसे की सीवय या सड़कों की सफाई करने वाले, ये सभी जातियां एससी में आते हैं, लेकिन ये जाति अन्य जातियों से अधिक पिछड़े हैं।
सुप्रीम कोर्ट की शर्तें
सुप्रीम कोर्ट ने दो शर्तें भी रखी हैं, पहली शर्त है एससी के अंदर किसी एक जाति को 100 प्रतिशत कोटा नहीं मिलेगा। वहीं, दूसरी शर्त है एससी के किती भी जाति को कोटा तय करने से पहले हिस्सेदारी का पुख्ता डाटा देना होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से ही दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है।
क्या है मांग?
भारत बंद का ऐलान करने वाले संगठनों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट कोटा वाले फैसले को वापस ले या उसपर पुनर्विचार करें।
क्या रहेगा बंद?
भारत बंद को लेकर अभी तक किसी भी राज्य सरकार ने ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया है। हालांकि पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में तैनात है। बतां दे कि भारत बंद पर महत्वपूर्ण सेवाएं जैसे की एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आएगी।
आज भारत के कई राज्य में आंदोलन का आह्वान शुरू हो चुका है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
8 Interesting Facts About Beautiful Campbell Bay National Park