NCC के C सर्टिफिकेट के फायदे जानेंPriyanka Pal
By Priyanka Pal
14, Feb 2023 06:55 PM
jagranjosh.com
एनसीसी दरअसल भारतीय सैन्य कैडेट कोर है जो कि स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है।
एनसीसी में समाजसेवा, अनुशासन, चरित्र निर्माण, परिश्रम की सीख दी जाती है, सीनियर छात्रों की ट्रेनिंग सुरक्षा बलों के जवानों की तर्ज पर होती है।
NCC के तीन सर्टिफिकेटनेशनल कैडेट कोर तीन तरह के सर्टिफिकेट देता है जिसमें ए, बी और सी ग्रेड शामिल है और इसमें सर्वोच्च ग्रेड सी होती है।
सर्टिफिकेट के फायदेउम्मीदवारों को सोल्डर जीडी कैटेगरी और सोल्टर टेक में 10 फीसदी अंक का फायदा होता है।
वहीं नेवी और एयरफोर्स की नियुक्ति में भी इसका फायदा होता है, एयरफोर्स में 5 अंक, बीएसएफ में 10 अंक का फायदा मिलता है।
किसमें मिलते है ज्यादा पॉइंटइस ग्रेड में भी ए,बी,सी आदि पॉइंट दिए जाते हैं, यानि सर्वोच्च सर्टिफिकेट सी एल्फा ए होता है।
ए सर्टिफिकेट के फायदेउम्मीदवार सीएसएम तक का पद हासिल कर सकते हैं, जबकि बी सर्टिफिकेट से जेयूओ और सी सर्टिफिकेट से सीएसयूओ का पद पा सकते हैं।
सी सर्टिफिकेट के फायदेप्राप्त छात्रों को सेना, अर्धसैनिक बलों के अलावा विभिन्न सरकारी नौकरियां पाने में आसानी रहती है।
NEXT : डिजिटल स्किल सीखकर बनाएं भविष्य
यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं के लिए एडमिट कार्ड
Read More