NCERT Guidelines: अब बिना बैग जाएंगे क्लास 6 से 8 के स्टूडेंट्स


By Priyanka Pal31, Jul 2024 09:59 AMjagranjosh.com

NCERT गाइडलाइन

शिक्षा मंत्रालय ने 29 जुलाई को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की चौथी एनिवर्सरी के मौके पर NCERT स्टूडेंट्स के लिए नए बदलाव किए हैं।

बैगलेस डे

NEP यानी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 में मिडिल क्लास के स्टूडेंट्स के लिए 10 बैगलेस डेज सेलिब्रेट करने का प्रावधान है।

उद्देश्य

बैगलेस डेज बनाने का उद्देश्य पढ़ाई को सरल और मजेदार बनाने के साथ लाइफ स्किल्स सीखने पर जोर देना है।

निर्देश

नई गाइडलाइन के तहत अब स्टूडेंट्स को स्कूल से बाहर लर्निंग एक्टिविटी के तौर पर एतिहासिक, कल्चरल या टूरिज्म के लिहाज से खास जगहों की शॉर्ट् ट्रिप पर ले जाने का निर्देश जारी किया गया है।

शिक्षा मंत्रालय ने कहा

स्कूल से बाहर ट्रिप या एक्टिविटी से बच्चों पर किताबों से पढ़ने और सिलेबस पूरा करने का दबाव कम होगा।

आर्ट एंड क्राफ्ट

इसमें डूडलिंग, स्क्रैपबुक बनानाज, जूटमेकिंग, बंबू क्राफ्ट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और काइट मेकिंग आदि बनाना।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

एनीमेशन, ग्राफिक, फैशन डिजाइनिंग, ड्रामेटिक्स, नेटवर्किंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स आदि जैसी तमाने चीजों के बारे में जान सकेंगे।

करियर ऑप्शन

10 दिनों में अलग-अलग एक्टिविटीज के जरिए स्टूडेंट्स नई स्किल सीखेंगे और करियर के लिए ढेरों ऑप्शन के बारे में सोच सकेंगे।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

CUET से कैसे मिलता है एडमिशन?