NDA और CDS में ये हैं अंतर, जानिए


By Prakhar Pandey20, Feb 2023 03:08 PMjagranjosh.com

अंतर

आज हम जानेंगे की सेना में जाने वाली दो परीक्षाएं NDA और CDS के बीच क्या अंतर होता है?

फुल फॉर्म

एनडीए का फुल फॉर्म नेशनल डिफेंस अकादमी वहीं सीडीएस का फुल फॉर्म कंबाइंड डिफेंस सर्विस होता हैं।

NDA

एनडीए में तीन प्रकार की भर्तियां होती हैं। इसमें वायु सेना, नौसेना और थल सेना की भर्ती होती हैं। इसका एग्जाम NDA ही कंडक्ट कराती हैं।

CDS

सीडीएस यानी संयुक्त रक्षा सेवा की परीक्षा साल में दो बार होती हैं। इस परीक्षा के माध्यम से नौजवान कैंडिडेट्स तीनों सेनाओं के अधिकारी बन सकते हैं।

कौन करवाता है सीडीएस परीक्षा?

इस परीक्षा को यूपीएससी करवाता हैं। कम एज में सेना में अच्छी पोजीशन पर पहुंचने के लिए सीडीएस एग्जाम पास करना बेहद जरूरी हैं।

सीडीएस की ट्रेनिंग

सीडीएस में सिलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग इंडियन मिलिट्री एकेडमी में होता हैं। 

ट्रेनिंग का फर्क

एनडीए में सिलेक्शन के बाद 4-5 साल की ट्रेनिंग होती हैं वही सीडीएस के लिए सिलेक्टेड छात्रों को 1.5 साल से लेकर 6 साल से ज्यादा की होती हैं।

फर्क

एनडीए में एग्जाम देने के लिए कम से कम उम्र 19 साल होनी चाहिए, वहीं सीडीएस के लिए आप 19-25 साल की उम्र के बीच परीक्षा दे सकते हैं।

NDA vs CDS

एनडीए परीक्षा के लिए आपका अविवाहित होना जरूरी हैं, 12वीं पास होना जरूरी हैं। सीडीएस के लिए आपका मान्यता प्राप्त संस्थान से आपका साइंस साइड से बीएससी या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना जरूरी

वायुसेना और नेवी

एनडीए में एयरफोर्स और नेवी के अंदर जाने के लिए फिजिक्स और गणित में बारहवीं होना आवश्यक हैं।

फिजिकल परीक्षा

फिजिकल परीक्षा में एनडीए के लिए कैंडिडेट की हाइट 157 सेंटीमीटर वहीं सीडीएस के लिए उम्मीदवार की लंबाई लगभग 148 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

बीटेक इन मिनरल इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट है ये कॉलेज