टेनिस खिलाड़ी हैं नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर, जानें कितनी की है पढ़ाई


By Mahima Sharan20, Jan 2025 04:23 PMjagranjosh.com

नीरज चोपड़ा की पत्नी

भारत के बेस्ट भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी की। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद ज्यादातर लोगों के मन में यही बात आ रही है आखिर कौन है उनकी पत्नी?

हिमानी मोर कौन हैं?

हिमानी हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं और उन्होंने सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से पढ़ाई की है, जहां से टेनिस स्टार सुमित नागल ने भी पढ़ाई की है।

कहां तक की है पढ़ाई

सोनीपत की 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने दिल्ली के मिरांडा हाउस से पॉलिटिकल साइंस और फिजिकल एजुकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उनके भाई हिमांशु भी टेनिस खिलाड़ी हैं।

अभी भी कर रही हैं पढ़ाई

हिमानी वर्तमान में मैसाचुसेट्स के एमहर्स्ट में मैककॉर्मिक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर इन साइंस की पढ़ाई कर रही हैं।

पार्ट टाइम कोच

उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में पार्ट-टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया। वह एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट भी हैं और कॉलेज की महिला टेनिस टीम को मैनेज करती हैं।

बेस्ट प्लेयर

साल 2018 में हिमानी ने हाइएस्ट नेशनल रैंकिंग डबल में 27 और सिंगल में 42 रन हासिल किए थे।

दोनों ही जोड़े देश की प्रतिष्ठा के लिए खेलने का लक्ष्य रखते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Cold Play Member Chris Martin’s Impressive Education And Career