NEET Admit Card 2024: एग्जाम के लिए ड्रेस कोड हुआ जारी, यहां करें चेक
By Priyanka Pal02, May 2024 10:04 AMjagranjosh.com
नीट एडमिट कार्ड 2024
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा मेडिकल एंट्रेंस नीट यूजी का एग्जाम एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया गया है। इस साल एग्जाम में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट
नीट यूजी एग्जाम 2024 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in और neet.ntaonline.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
गाइडलाइन
एनटीए की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, देश भर के 557 शहरों और विदेश के 14 सहित 5 केंद्रों पर 5 मई, 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं।
एग्जाम टाइम
एग्जाम का आयोजन रविवार को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा। 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है।
सिटी स्लिप
नीट यूजी 2024 देने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, नीट एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई है। यह स्लिप एनटीए ने 24 अप्रैल को जारी कर दी थी।
ड्रेस कोड
एनटीए की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार भारी भरकम कपड़े, लंबी बाजू कपड़े पहनने से बचें।
रिपोर्टिंग टाइम
सभी उम्मीदवारों की परीक्षा में बैठने से पहले जांच की जाएगी। तलाशी के लिए कैंडिडेट को दोपहर 12.30 बजे उपस्थिती दर्ज करानी होगी।
पेपर
नीट का पेपर इस साल 720 मार्क्स का होगा। जिसमें एक क्वेश्चन 4 मार्क्स का होगा। इसी के साथ निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
WBBSE Madhyamik Result 2024: Easy Steps To Check It