NEET 2024 Exam : जानिए कैसा होगा नीट यूजी का एग्जाम पैटर्न


By Priyanka Pal10, Feb 2024 03:08 PMjagranjosh.com

नीट यूजी 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट एग्जाम की सारी डिटेल जारी कर दी गई हैं। नीट 2024 फॉर्म के साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET UG 2024 Information Bulletin भी जारी की है।

सब्जेक्ट

चारों सब्जेक्ट में दो-दो सेक्शन में सवाल पूछे जाने की बात कही गई है। उम्मीदवार आगे जानिए नीट एग्जाम का पैटर्न।

मार्क्स

MBBS, BDS समेत अन्य अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाले एग्जाम में कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल 4 अंक का होगा।

मार्किंग

एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी। सही आंसर देने पर 4 मार्क्स मिलेंगे और गलत उत्तर देने पर एक मार्क्स काटा जाएगा।

एग्जाम सेक्शन

क्वेश्चन पेपर में हर सब्जेक्ट में दो सेक्शन होंगे- ए और बी। सभी सब्जेक्ट्स के सेक्शन ए में 35-35 सवाल होंगे। 140-140 नंबर के। जबकि सेक्शन बी में 15-15 सवाल पूछे जाएंगे। सेक्शन बी 40-40 अंकों का होगा।

क्वेश्चन अटेंड न करने पर

किसी भी सवाल को अटेंड न करने पर उम्मीदवार को 0 मार्क्स मिलेंगे। जिसमें कोई भी मार्क्स नहीं काटा जाएगा।

4 सब्जेक्ट

NTA ने बताया है कि कुल चार सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाएंगे- फीजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी।

ऑफलाइन एग्जाम

ये परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें उम्मीदवारों को सभी प्रश्नों के आंसर 3 घंटे 20 मिनट में देने होंगे। दिव्यांग उम्मीदवारों को 1 घंटा 5 मिनट का समय ज्यादा मिलेगा।

Sri Lanka University: इंडियन स्टूडेंट के लिए स्कॉलरशिप, ऐसे करें आवेदन