Neet PG Tips: एग्जाम के आखिरी दिनों में इन टिप्स को करें फॉलो


By Arbaaj2023-03-04, 11:28 ISTjagranjosh.com

नीट

नीट मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा हुआ एग्जाम है इस एग्जाम को स्टूडेंट्स मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए देते है।

एंट्रेंस एग्जाम

नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम में अब कुछ ही दिन बचे है ऐसे में स्टूडेंट्स को तनाव लेने की नहीं स्मार्ट बनने की जरूरत है।

नया मैटेरियल 

अब एग्जाम नजदीक है तो नीट उम्मीदवारों को कुछ भी नया मैटेरियल लेने से बचना चाहिए। 

नोट्स

आप ने तैयारियों के दौरान जो छोटे छोटे नोट्स बने हो उसे एग्जाम देने से पहले जरूर पढ़े।

मॉक टेस्ट

अपना मॉक टेस्ट ले इससे आपको पता चल जायेगा की आप को कौन सा टॉपिक क्लियर है और किसी पढ़ने की जरूरत है।

अच्छे मार्क्स

अच्छे मार्क्स के लिए बेहद जरुरी है कि आपकी पकड़ हर टॉपिक पर हो, जिस टॉपिक में कमजोर हो उस पर पकड़ बनाए।

सेल्फ कॉन्फिडेंस

नीट पीजी के एंट्रेंस एग्जाम में चंद ही दिन है लेकिन तनाव बिल्कुल न लें क्योंकि इसका प्रभाव आपके एग्जाम पर होगा।

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की एजुकेशन के बारे में जानिए