NEET Re Exam 2024: एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, लेटेस्ट अपडेट करें चेक


By Priyanka Pal14, Jun 2024 10:51 AMjagranjosh.com

एग्जाम 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी रीएग्जाम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिस के अनुसार, NEET रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले कैंडिडेट्स के लिए रीएग्‍जाम होगा।

एग्जाम डेट

NEET रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्‍जाम 23 जून को आयोजित किया जाएगा।

एडमिट कार्ड

कैंडिडेट्स के लिए दुबारा एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसका रिजल्ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा।

ईमेल

नीट एग्जाम से जुड़ा कोई भी अपडेट उम्मीदवार को ईमेल द्वारा भेज दिया जाएगा। जारी नोटिस में NTA ने जानकारी दी है कि 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं।

स्कोर

इन सभी कैंडिडेट्स को उनके ओरिजिनल स्‍कोर ईमेल पर भेज दिए जाएंगे। केवल उन्‍हीं कैंडिडेट्स को रीएग्‍जाम में शामिल होना है जिन्‍हें NTA का ईमेल आएगा।

कोर्ट में फैसला

NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। NTA के सुझावों को केंद्र ने कोर्ट में रखा।

कितने स्टूडेंट्स का होगा एग्जाम?

1563 छात्रों के बिना ग्रेस मार्क्स के स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। इनका रीएग्जाम 23 जून को होगा।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

6 Simple Tips to Rebuild Your Reading Habits