By Mahima Sharan05, May 2023 12:29 PMjagranjosh.com
एग्जाम डेट
NEET UG एग्जाम 07 मई को आयोजित किया जाना है। परीक्षा के लिए एग्जाम के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं।
फाइनल प्रिपरेशन
इस साल करीब 20 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा की अंतिम तैयारी में छात्रों के लिए ये टिप्स उपयोगी हो सकते हैं।
रिवीजन
आखिरी समय में गलती से भी कोई ऐसा टॉपिक न उठाए जिसे आपने पहले नहीं पढ़ा है। पढ़े हुए टॉपिक्स और अपने नोट्स से ही अच्छे से रिवाइज करें।
मन में शंका
इस समय, यह मत सोचे कि तैयारी पर्याप्त नहीं है। इसलिए अपनी तैयारी को लेकर निश्चिंत रहें और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा के लिए जाएं।
पढ़ाई की बात
इस समय अपने दोस्तों के साथ कुछ समय बिताए और खुद को रिचार्ज करें इससे मन हल्का हो जाएगा, लेकिन पढ़ाई, तैयारी की चर्चा न करें और न ही तुलना करें।
डाइट
परीक्षा के समय खुद को एक्टिव रखने के लिए घर का बना खाना खाएं। इससे नींद नहीं आती, सुस्ती नहीं रहती है और पेट में गैस जैसी समस्या होने के संभावना नहीं रहती है।
अन्य एक्टिविटी
आपको जो भी शारीरिक गतिविधि पसंद हो वो करें। अब किताबों को एक तरफ रख दें और खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से आराम दें। इससे आप तनाव मुक्त रहेंगे।
CBSE Result 2023: जल्द आने वाला है सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट