NEET UG 2023 : यहां जानें एग्जाम की टाइमिंग


By Priyanka Pal04, May 2023 03:40 PMjagranjosh.com

नीट एग्जाम -

नीट यूजी 2023 के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं एग्जाम का आयोजन 7 मई को किया जाना है।

एग्जाम टाइमिंग -

एनटीए द्वारा परीक्षा में एंट्री का टाइम दोपहर 1.15 रखा गया है 1.30 के बाद एंट्री पर प्रतिबंध है।

चेकिंग -

1.30 तक एग्जाम अनुदेश दिए जाएंगे और 1.45 तक एडमिट कार्ड की जांच होगी।

एग्जाम का समय -

चेंकिंग के बाद ही उम्मीदवार परीक्षा हॉल में जा सकेंगे उसके बाद ही बुकलेट प्रोवाइड की जाएगी।

फिल द डिटेल -

उम्मीदवारों को बुकलेट में डिटेल्स फिल करने के बाद एग्जाम शुरू हो जाएगा।

नीट एग्जाम -

उम्मीदवारों को एग्जाम सोल्ब करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

सूचना -

जो उम्मीदवार नीट परीक्षा मेें एग्जाम देने जा रहें वे एडमिट कार्ड ले जाना ना भूले, एनटीए की ऑनलाइन साइट neet.nta.nic.in से कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड।

ChatGPT का ऐसे करें स्मार्टफोन में इस्तेमाल