By Priyanka Pal04, May 2023 03:40 PMjagranjosh.com
नीट एग्जाम -
नीट यूजी 2023 के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं एग्जाम का आयोजन 7 मई को किया जाना है।
एग्जाम टाइमिंग -
एनटीए द्वारा परीक्षा में एंट्री का टाइम दोपहर 1.15 रखा गया है 1.30 के बाद एंट्री पर प्रतिबंध है।
चेकिंग -
1.30 तक एग्जाम अनुदेश दिए जाएंगे और 1.45 तक एडमिट कार्ड की जांच होगी।
एग्जाम का समय -
चेंकिंग के बाद ही उम्मीदवार परीक्षा हॉल में जा सकेंगे उसके बाद ही बुकलेट प्रोवाइड की जाएगी।
फिल द डिटेल -
उम्मीदवारों को बुकलेट में डिटेल्स फिल करने के बाद एग्जाम शुरू हो जाएगा।
नीट एग्जाम -
उम्मीदवारों को एग्जाम सोल्ब करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
सूचना -
जो उम्मीदवार नीट परीक्षा मेें एग्जाम देने जा रहें वे एडमिट कार्ड ले जाना ना भूले, एनटीए की ऑनलाइन साइट neet.nta.nic.in से कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड।