Neet UG Result 2024: 14 जून को रिजल्ट होगा जारी


By Priyanka Pal03, Jun 2024 10:43 AMjagranjosh.com

एनटीए

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 14 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट 2024 का रिजल्ट जारी करेगी।

कट मार्क्स

रिजल्ट के साथ ही NTA कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा। पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए NEET UG कट-ऑफ परसेंटेज MBBS और BDS उम्मीदवारों के लिए 50 और OBC, SC और ST उम्मीदवारों के लिए 40 था

वेबसाइट

उम्मीदवार ध्यान दें, रिजल्ट लिंक NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET-UG पर एक्टिव किया जाएगा

एडमिशन

भारतीय मेडिकल कॉलेज में MBBS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कट-ऑफ लिस्ट में शामिल होना जरूरी है।

कटऑफ मार्क्स

विदेशी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन NEET UG क्वालिफाइंग कटऑफ मार्क्स के जरिए होता है।

मेरिट लिस्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NEET UG 2024 के लिए ऑल इंडिया कॉमन मेरिट लिस्ट में प्राप्त हाईएस्ट मार्क्स के आधार पर परसेंटेज निर्धारित की जाएगी।

जनरल कैटेगिरी के लिए कट ऑफ

जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 720-130 के आसपास और एससी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 129-108 के आसपास हो सकती है।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top Study Techniques To Prepare For Half-Yearly Exams