NEET UG Syllabus 2024: एनएमसी ने फिजिक्स और केमिस्ट्री में टॉपिक्स बढ़ाए
By Priyanka Pal
12, Oct 2023 11:25 AM
jagranjosh.com
नीट यूजी
नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2024 के सिलेबस में न्यू अपडेट किया है।
ऑफिशियल वेबसाइट
साल 2024 में किए जा रहे सिलेबस का अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in पर जारी किया जा चुका है।
एग्जाम
5 मई 2024 को नीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार रिवाइज्ड सिलेबस पर आधारित परीक्षा देंगे।
टॉपिक्स बदले
नीट यूजी परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स के लिए होती है, जिसमें एनएमसी ने तीनों के सिलेबस में टॉपिक्स को बदला है।
केमिस्ट्री टॉपिक्स
इस विषय में क्लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स, स्टेट ऑफ मैटर, सरफेस केमिस्ट्री समेत अन्य टॉपिक्स को हटाया गया है।
फिजिक्स टॉपिक्स
इस पेपर में अब मोशन ऑफ सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रिजिड बॉडी की जगह रोटेशनल मोशन के सवाल होंगे और एक्सपेरिमेंटल स्किल्स का एक टॉपिक भी जोड़ा गया है।
अन्य टॉपिक्स
केमिकल थर्मोडायनेमिक्स, प्यूरिफिकेशंस ऑफ कंपाउंड्स और बायोमॉलिक्यूल्स के टॉपिक्स जोड़े गए हैं।
एग्जाम पैटर्न
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो अब प्रश्न पत्र में दो सेक्शन होंगे जिसके सेक्शन A में 35 सवाल और B में 15 सवाल पूछे जाएंगे।
कौन दे सकता है परीक्षा ?
17 साल तक के उम्मीदवार नीट यूजी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और कैंडिडेट का कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है।
Dengue Outbreak: 5 Precautions For School Kids To Prevent It
Read More