Neha Kakkar के पिता बेचते थे समोसे, जानें कैसे की पढ़ाई
By Mahima Sharan06, Jun 2023 11:54 AMjagranjosh.com
सिंगर
अपने गानों के कारण नेहा कक्कड़ हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं, उन्होंने कई सारे प्लेबैक सॉग्स, रीमेक, क्लासिक गाने भी इस इंडस्ट्री को दिया है।
इंडियन आइडल
नेहा कक्कड़ ने बचपन से ही धार्मिक कार्यों में भजनों गाना शुरू कर दिया था वह सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सीजन 2 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं।
फैमिली
नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश, उत्तराखंड में हुआ था उनके पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ और माता का नाम नीति कक्कड़, भाई टोनी कक्कड़ और बड़ी बहन सोनू कक्कड़ सिंगर हैं।
समोसे बेचते थे पिता
नेहा कक्कड़ को बचपन में काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है ऋषिकेश में जिस स्कूल में उनकी बहन पढ़ती थी, उसके बाहर उनके पिता समोसे बेचते थे
छोड़ दी पढ़ाई
नेहा बचपन से ही बहुत सुरीला गाती थी उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा न्यू होली पब्लिक स्कूल से पूरी की है सिंगिंग में करियर बनाने के लिए नेहा ने आगे पढ़ाई नहीं की।
करियर की शुरुआत
नेहा कक्कड़ ने करियर की शुरुआत इंडियन आइडल' सीजन 2 से की उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है।
शादी
नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से 24 अक्टूबर 2020 को दिल्ली में शादी की वहीं, अपने रीमेक गानों के कारण नेहा आने दिन ट्रोल भी होती रहती हैं।
NEET UG 2023 : नीट यूजी ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आज है लास्ट डेट