सफल करियर के लिए कभी न करें ये 7 गलतियां


By Gaurav Kumar03, Nov 2022 05:05 PMjagranjosh.com

एक कामयाब करियर की ख्वाहिश हर किसी को होती है.

लेकिन अक्सर हम कुछ ऐसा कर बैठते हैं जिनके कारण हमारा करियर दांव पर लग जाता है.

सफल करियर के लिए इन &7 गलतियों को करें अवॉयड

&&&&जल्दबाज़ी न &करेंकिसी भी फैसले को लेने से पहले बहुत ध्यान से सोचे जल्दबाज़ी में कोई फैसला न लें .

पैसे को सब कुछ न समझेंकरियर को केवाल पैसों में न तौलें बल्कि स्किल्स सुधारने पर विशेष ध्यान दें.

नेटवर्क न बढ़ानाकाम के साथ-साथ लोगों से जुड़ने पर भी विशेष ध्यान दें . करियर बिल्डिंग में स्ट्रोंग नेटवर्क बहुत काम का साबित हो सकता है.

प्रैक्टिकल एप्रोच न रखनाअपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखें और प्रैक्टिकल थिंकिंग से फैसलें लें.

&&काम से बचनाकभी भी काम से बचने के बारे न सोचें क्योंकि आप जितना काम करोगे उतना आपकी स्किल्स डेवलप होंगी.

काम में पैशन न होनाकाम को बोझ न समझें बल्कि काम में पैशन ढूंढें जिससे अपने आप इम्प्रूवमेंट नज़र आएगी.

गोल सेट न करनाकरियर का गोल सेट कर उसी राह में मेहनत करनी चाहिए वरना मेहनत का फल पाना मुश्किल हो जाता है.

Thank you for watching

IIMC Seat Allocation Result 2022