Scholarship : यूके की 'ओपन टू ऑल स्कॉलरशिप' के बारे में जानिए
By Priyanka Pal
08, Aug 2023 03:53 PM
jagranjosh.com
लॉ ट्रेनिंग सेंटर ने 'ओपन टू ऑल स्कॉलरशिप' लॉन्च की है जो की कानूनी पढ़ाई कर रहे छात्रों की मदद करेगा।
उद्देश्य -
इसका उद्देश्य कानून के क्षेत्र में करियर को उन सभी के लिए आसान बनाना है जो कि इसकी पढ़ाई करना चाहते हैं।
किसे दी जाएगी स्कोलरशिप ?
यह भारतीय शिक्षार्थियों को घर से अध्ययन करने और भारत में रहते हुए यूके में कानून की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट को अवसर प्रदान किया जाएगा।
आवेदन -
कोई भी एसक्यूई1 या एसक्यूई2 का अध्ययन करके वकील बनना चाहते हैं वे भी एक्सेस टू लॉ एसक्यूई स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी -
ओपन टू ऑल स्कॉलरशिप जिन स्टूडेंट को दी जा रही है उनके चुने गए सिलेबस के आधार पर 164 लाख तक का अनुदान दिया जाएगा।
लॉ ट्रेनिंग -
यह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए उम्मीद और कानूनी योग्यताओं को विविध रूप से अलग बनाने का प्रयास करती है।
विभिन्न पाठ्यक्रम -
यह स्कॉलरशिप विभिन्न पाठ्यक्रमों को कवर करती है और बिना किसी निश्चित समय सीमा के एक सरल आवेदन प्रक्रिया का पालन करती है।
ये हैं एमबीए के टॉप कॉलेज, कोर्स होते ही मिलेगा करोड़ों का पैकेज
Read More