कक्षा 2 तक नहीं होगी लिखित परीक्षा, जानें NCF ने क्या कहा?


By Priyanka Pal13, Jun 2023 10:40 AMjagranjosh.com

एनसीएफ -

नेशनल करिकुल फ्रेमवर्क के ड्राफ्ट ने स्कूल की एजुकेशन को लेकर कई सुझाव दिए हैं।

कक्षा 2 के छात्र -

सुझाव में कहा गया है कि 2क्लास के स्टूडेंट्स से रिटन एग्जाम नहीं लिए जानें चाहिए।

एग्जाम -

स्टूडेंट्स से रिटन एग्जाम के मूल्यांकन से दिमाग पर प्रेशर बनता है।

कक्षा 3 -

कक्षा 3 से बच्चों की लिखित परीक्षा का आयोजन होने का ड्राफ्ट रखा गया है।

कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए सुझाव -

कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए 6 सब्जेक्ट के बजाए 8 सब्जेक्ट को पास करना मेंडेट्री बनाया जा सकता है।

कक्षा 12वीं -

कक्षा 12वीं में दो बार बोर्ड एग्जाम का आयोजन हो सकता है जिसमें सेमेस्टर वाइस एग्जाम हो सकते हैं।

प्री - प्राइमरी -

न्यू एजुकेशन पॉलिसी जिसे 5+3+3+4 में बांट दिया जाएगा इसमें प्री - प्राइमरी तक बढ़ाई शामिल होगी।

UGC NET June 2023 : यूजीसी नेट एग्जाम की जरूरी गाइडलाइन्स