NEET UG : नेशनल मेडिकल कमिशन ने नए नियम किए जारी


By Priyanka Pal13, Jun 2023 05:37 PMjagranjosh.com

नीट स्टूडेंट्स -

नीट यूजी की पढ़ाई कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन ने नया नियम जारी किया है।

MBBS -

उम्मीदवार को MBBS की पढ़ाई 9 साल में पूरी करनी होगी जिसमें फस्ट इयर पास करने के लिए 4 साल मिलेंगे।

एडमिशन -

नीट यूजी की योग्यता के आधार पर देश के सभी मेडिकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए एक कॉमन काउंसिलिंग होगी।

नीट यूजी में बढ़ोत्तरी -

हर साल इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ी है वहीं इस बार 20 लाख से अधिक आवेदन आए थे।

एग्जाम देने वाले छात्र -

मेडिकल का एग्जाम देने वाले छात्रों के समान नंबर होते हैं इसमें पहले फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के मार्क्स पर विचार होगा।

कंप्यूराइज्ड ड्रॉ -

अगर उसके बावजूद कुछ कैंडिडेट्स के मार्क्स एक जैसे रहते हैं तो कंप्यूराइज्ड ड्रॉ से डिसीजन लिया जाएगा।

नीट रिजल्ट -

एनटीए नीट यूजी का रिजल्ट इसी हफ्ते 15 या 16 जून तक जारी कर सकती है।

मॉडलिंग के लिए दिशा पाटनी ने छोड़ी थी B.Tech