NMC ने जारी किए FMGE के लिए नए नियम
By Priyanka Pal
18, Dec 2023 01:02 PM
jagranjosh.com
NMC नई गाइडलाइन
नेशनल मेडिकल कमीशन ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन अटेम्प्ट के लिए नियम जारी किए हैं।
एग्जाम अटेम्प्ट
अब एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए स्टूडेंट्स को अधिकतम 6 अटेम्प्ट ही दिए जाएंगे।
पुराने नियम
पहले स्टूडेंट के पास एग्जाम क्लियर करने के लिए अनलिमिटेड अटेम्प्ट दिए जाते थे।
साल में दो बार एग्जाम
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए हर साल दो बार FMGE एग्जाम कराता है।
FMGE
जिन स्टूडेंट ने US, UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से MBBS किए हो उनके लिए भारत में FMGE टेस्ट देना जरूरी नहीं।
कितने अटेम्प्ट में कर सकेंगे एग्जाम क्वालिफाई ?
स्टूडेंट्स को FMGE एग्जाम देने के लिए सिर्फ 3 सालों का समय मिलेगा।स्टूडेंट मैक्सिमम 6 अटेम्प्ट ही दे सकते हैं।
कट ऑप स्कोर
FMGE क्वालिफाई करने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 50% मार्क्स स्कोर करने होते हैं।
बच्चों में पढ़ने की आदत के 10 फायदे
Read More