NEET 2024: अब डिस्टेंस एजुकेशन के स्टूडेंट भी दे सकेंगे नीट एग्जाम
By Priyanka Pal12, Mar 2024 05:51 PMjagranjosh.com
नीट एग्जाम
मेडिकल की फिल्ड में होने वाला सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित एग्जाम है नीट। इस एग्जाम को हर साल लाखों स्टूडेंट देते हैं। हाल ही में नीट एग्जाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है।
एग्जाम
इस साल नीट एग्जाम का आयोजन 5 मई को होने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आवेदन कर सकते हैं।
नीट एग्जाम में हुए बदलाव
इस साल नीट यूजी 2024 सिलेबस, एग्जाम सेंटर में बढ़ोतरी के साथ, आवेदन शुल्क, योग्यता और परीक्षा के पैटर्न में बदलाव हुए हैं।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
हाल ही में नीट परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि डिस्टेशन एजुकेशन से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट भी इस एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। पहले रेगलुर पढ़ाई करने वाले ही नीट यूजी एग्जाम दे सकते थे, जिसे अब बदल दिया गया है।
बदले पुराने नियम
सुप्रीम कोर्ट के मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा लगाई गई 27 साल पुरानी नियम को हटा दिया है। 27 साल पहले डिस्टेंस से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को यह एग्जाम देने की मनाही थी।
12वीं स्टूडेंट
अब से सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त ओपन स्कूल से 10+2 की परीक्षा पास कर चुके स्टूडेंट भी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं।
एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार नीट एग्जाम 5 मई को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। यह एग्जाम पेन और पेपर मोड में होगा।
आवेदन
इस बार नीट के लिए 25 लाख से ज्यादा स्टूडेंट ने आवेदन किया है। नीट एग्जाम में छात्रों को केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी प्रश्नों से सवालों का जवाब देना होता है।
ऐसी ही एजुकेशन, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और सरकारी नौकरियों से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Haryana CM Nayab Singh Saini Educational Qualifications