अनोखा स्कूल, जहां सिर्फ एक छात्र के लिए एक ही टीचर है मौजूद
By Priyanka Pal06, Feb 2024 03:52 PMjagranjosh.com
अनोखा स्कूल
क्या आप किसी ऐसे स्कूल के बारे में जानते हैं, जहां सिर्फ एक छात्र के लिए एक ही टीचर मौजूद हो? आपका जवाब ना में ही होगा। लेकिन अगर मैं कहुं हां ऐसा स्कूल भी एक कल्पना की दृष्टि से देखा जाने वाले ये कोई ख्याव नहीं, बल्कि एक हकीकत है। जी हां पंजाब के बठिंडा में एक स्कूल है जहां एक छात्र के लिए एक टीचर हाजिर रहती है।
कोठे बुध सिंह गांव
पंजाब के बठिंडा में स्थित इस छोटे से गांव में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय है। जहां आपको इस बात की हैरानी होगी की यहां केवल एक ही छात्र है जिसे एक शिक्षक द्वारा पढ़ाया जाता है।
टीचर
इस सरकारी स्कूल की टीचर का नाम सरबजीत कौर है। जो बताती हैं कि उन्होंने इस स्कूल को पिछले साल मई में ज्वाइन किया था। शुरू में उन्हें काफी अजीब लगता था, कि वे सिर्फ एक ही बच्चे को पढ़ाने के लिए स्कूल जाती हैं।
एक छात्र और एक शिक्षिका
अगर आप यह सोच रहे हैं कि स्कूल में पढ़ने के लिए बाकि छात्र नहीं हैं। तो, ऐसा बिल्कुल नहीं है। दरअसर वहां के ज्यादातर छात्र प्राइवेट स्कूल में जाकर पढ़ाई कर रहे हैं। जिसकी वजह से सरकारी स्कूल खाली रहता है और वहां सिर्फ एक ही छात्र पढ़ने आता है।
सुविधाएं
अगर आप ये भी सोच रहे हैं कि शायद उस स्कूल में ज्यादा सुविधाएं नहीं होगी। ऐसा भी नहीं है, इस सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
शिक्षिका सरबजीत का कहना है कि इस स्कूल में सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी ग्रामीण इस पर विचार कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारी
बठिंडा शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा है कि पहले स्कूल में कुछ ही बच्चे पढ़ते थे, लेकिन अब पिछले एक साल से इस स्कूल में सिर्फ एक बच्चा ही पढ़ रहा है। वह पांचवीं कक्षा का छात्र है।
स्कूल को बंद करने की बात कही
आगे शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस स्कूल को बाद में बंद करके किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। सरकार एक बच्चे को पढ़ाने के लिए काफी पैसे खर्च कर रही है।
Rose Day 2024: Know History And Significance Of Each Rose Colour