अब ऑनलाइन नहीं होगी इन 8 कोर्स की पढ़ाई, UGC ने लगाया बैन


By Mahima Sharan03, Jan 2025 05:26 PMjagranjosh.com

ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना के बाद से ही ऑनलाइन पढ़ाई का प्रचलन जारी हुआ था, जो लंबे समय तक लोकप्रिय रहा। लेकिन, अब यूजीसी ने कई सारे ऑनलाइन कोर्सों पर लगाम कस दिया है। इसका मतलब यह है कि अगर आप इन कोर्स को ऑनलाइन करते तो है, उसका कोई महत्व नहीं रहेगा।

इंजीनियरिंग

छात्रों के बीच इंजीनियरिंग सबसे लोकप्रिय कोर्सों में से एक है, लेकिन यूजीसी से इसे ऑनलाइन या डिस्टेंस से करने से रोक लगा दी है।

लॉ कोर्स

वकालत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो जान लें कि आप ऑनलाइन मोड में पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको रेगुलर क्लास लेने की आवश्यकता है।

मेडिकल की पढ़ाई

यूजीसी रेगुलेशन एक्ट के तरह मेडिकल की पढ़ाई शुरू से ही ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड की लिस्ट से बाहर रहा है।

डेंटल कोर्स

डेंटल भी मेडिकल कोर्स का एक हिस्सा है, इसलिए डेंटल सर्जरी का कोर्स भी आप ऑनलाइन मोड में नहीं कर सकते हैं।

फार्मेसी कोर्स

दवाइयों की पढ़ाई करने के लिए आपको प्रोफेशनल तरीके से कॉलेज या इंस्टीट्यूट से जुड़ना पड़ेगा। यूजीसी के अनुसार आप ऑनलाइन मोड में फार्मेसी की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं।

यूजीसी के अनुसार आप फिजियोथेरेपी, अप्लाइड आर्ट कोर्स को भी ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

CA ड्रॉप आउट के लिए 5 आकर्षक करियर ऑप्शन