मोटे ब्याज के मिलेगा डबल फायदा, पत्नी के नाम से कराएं FD


By Mahima Sharan20, Nov 2024 01:09 PMjagranjosh.com

एफडी के फायदे

जहां एक ओर लोगों की दिलचस्पी म्यूचुअल फंड और स्टॉक मार्केट की ओर बढ़ रही हैं, वहीं दूसरी ओर एफडी भी अच्छे ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक में एफडी खुलवाने से एक  फिक्स और गारंटीड रिटर्न मिलता है।

एफडी में मिलती है अच्छी इंट्रेस्ट

अच्छे रिटर्न मिलने कारण ही  आज भी देश का बड़ा वर्ग एफडी में निवेश करता है। ज्यादातर नौकरी करने वाले लोग अपने नाम से एफडी खुलवाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं पत्नी के नाम पर एफडी करवाने पर मोटा फायदा मिल सकता है।

टीडीएस में छूट

एफडी के रूल्स बताते हैं कि फाइनेंशियल साल में फिक्स्ड डिपॉजिट पर 40 हजार से ज्यादा का इंट्रेस्ट रेट मिलता है, लेकिन उसपर आपको 10 पर्सेंट का टीडीएस भरना पड़ता है। वहीं, जब आप अपनी पत्नी के नाम से एफडी खुलवाते हैं, तो आपको टीडीएस में छूट मिल जाती है। वहीं, अगर आपकी पत्नी हाउसवाइफ हैं तो टीडीएस में 100 प्रतिशत की छूट मिलनी तय है।

आय में जुड़ता है ब्याज

जिन लोगों की आय 2.5 लाख से कम होती है, उन्हें एफडी पर पूरी तरह से टीडीएस की छूट मिल जाती है। आपको बता दें कि बैंक एफडी पर आपको जो भी ब्याज मिलता है, उसे आपकी आय में गिना जाता है।

पूरा इनकम जाता है बदल

माल लें कि आपकी सालाना आय 8 लाख रुपए हैं और एफडी पर 1 लाख का ब्याज मिल रहा हैं, तो आपकी पूरी आय 9 लाख रुपए मानी जाएगी। फिर आपको 8 लाख नहीं बल्कि 9 लाख के हिसाब से टैक्स भरना पड़ेगा।

जॉइंट एफडी अकाउंट पर मिलता है फायदा

अगर आप अपनी पत्नी के नाम से एफडी अकाउंट खुलवाते हैं, तो आप एडिशनल टैक्स से बच जाते हैं। वहीं, जब आप जॉइंट एफडी खुलवाते समय पत्नी को फर्स्ट होल्डर बनाते हैं, तब भी आपको मोटी बचत करने का मौका मिलता है।

पत्नी के नाम पर एफडी खुलवाने से आपको काफी फायदा हो सकता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

Which Flowers Can Replace Onions As A Spice In Cooking?