Oppenheimer: क्यों गिलट में गुजरा एटॉमिक बॉम्ब बनाने वाले साइंटिस्ट का जीवन?


By Mahima Sharan21, Jul 2023 01:54 PMjagranjosh.com

ओपेनहाइमर

ओपेनहाइमर क्रिस्टोफर नोलन द्वारा निर्देशित एक फिल्म है जो हाल ही में सिनेमाघरों में 21 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म इतिहास में एक व्यक्ति द्वारा हुई घटना पर बेस्ड है।

फिल्म

ओपेनहाइमर एक एपिक बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म है। मूवी महान साइंटिस्ट जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है।

एटॉमिक बॉम्ब

जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर मैनहट्टन प्रोजेक्ट के लीडर थे। मैनहट्टन प्रोजेक्ट वहीं प्रोजेक्ट था जिसने खतरनाक एटॉमिक बॉम्ब बनाया था।

फादर ऑफ द एटॉमिक बॉम्ब

जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर को फादर ऑफ द एटॉमिक बॉम्ब भी कहा जाता है। ओपेनहाइमर को यह प्रोजेक्ट बनाए जाने के बाद समझ आ गया था कि इससे भारी तबाही आने वाली है।

किताब

क्रिस्टोफर नोलन के निर्देशन में बनी ये फिल्म काई बर्ड और मार्टिन जे. शेरविन की किताब अमेरिकन प्रोमेथियस: द ट्रायम्फ एंड ट्रेजेडी ऑफ़ जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर से प्रेरित है।

क्यों देखनी चाहिए फिल्म?

ओपेनहाइमर एक बेहतरीन एजुकेशन फिल्म है। साइंस की फील्ड में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

क्रिस्टोफर नोलन

क्रिस्टोफर नोलन विश्व भर में अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जाने जाते है। क्रिस्टोफर पहले भी स्पेस और साइंस से जुड़ी टेनेट और इंटरस्टेलर जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया हैं।

कास्ट

फिल्म में जूलियस रॉबर्ट ओपेनहाइमर का किरदार सिलियन मर्फी और उनकी बीवी कैथरीन ओपेनहाइमर का किरदार एमिली ब्लंट ने निभाया हैं।

G.K : इन देशों में आप कर सकते हैं बिना वीजा के ट्रेवल