OYO Founder Net Worth: कॉलेज ड्रॉपआउट रितेश अग्रवाल की कहानी
By Priyanka Pal02, Oct 2023 10:48 AMjagranjosh.com
रितेश अग्रवाल
भारत के ओडिशा के बिस्सम कटक में जन्मे रितेश अग्रवाल बचपन से ही बिजनेस माइंडिड रहे हैं बडे होकर उद्योग में आना चाहते थे।
शुरूआत
साल 2013 में रितेश अग्रवाल ने अपनी कंपनी OYO रूम्स की स्थापना सिर्फ 20 साल की उम्र में की थी।
फेलोशिप
कॉलेज के दिनों में उन्होंने कई छोटी - मोटी इंटर्नशिप का लाभ उठाया जिससे काफी कुछ सीखने को मिला। साल 2010 में थिएल फेलोशिप में अवसर प्राप्त हुआ इससे उन्हें वो चीजें सीखने में मदद मिली जो उन्हें कॉलेज में अनुभव नहीं हुई थीं।
शिक्षा
रितेश हमेशा कहते हैं कॉलेज में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है लेकिन उनकी वास्तविक दुनिया फेलोशिप से बदली कॉलेज का अनुभव लेना चाहिए वह हर किसी को यही सलाह देते हैं।
सक्सेस
पहले मास्टर माइंड दिमाग का इस्तेमाल उन्होंने एक होटल में दिए अपने बेहतरीन आइडिया से किया जहां से उनकी किस्मत चमकी।
बिजनेस
आज दुनियाभर में उनकी एक लाख चालीस हजार प्रोपर्टी हैं जो उनके OYO बिजनेस से जुड़ी हुई है।
रिजेक्शन से क्यो डरना
रितेश का मानना है कि मेरा बेकग्राउंड बहुत अलग है और जब उन्हें पहली फेलोशिप में मौका मिला था टॉप 40 लोगों की लिस्ट में वह एकलोते भारतीय थे जिन्हें अमेरिका में पिच करने के लिए बुलाया गया था। उन्हें तब भी अपने उपर भरोसा नहीं था वह मानते थे उन्हें निकाल दिया जाएगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ वहां 1 लाख डॉलर जीते।
स्टार्टअप मंत्रा
इसके लिए सबसे पहली शर्त रितेश बताते हैं कि वह यह कि आपको अपने काम को करने में कोई शर्म नहीं आनी चाहिए। जो भी काम हो वह इज्जतदार है जिसपर आपको हमेशा गर्व करते रहना चाहिए।
मोटिवेशन
स्टार्टअप की दुनिया में कदम रखने वालो के लिए उनके जीवन की कहानी जोखिम लेने और अपने दृष्टिकोण को जिंदगी में उतारने के लिए मोटिवेट करती है।
सफर
भारत के एक छोटे शहर से अरबों डॉलर की कंपनी के संस्थापक तक रितेश अग्रवाल की यात्रा उनके दृढ़ संकल्प, दूरदृष्टि और उद्यमशीलता की भावना का प्रमाण है।
Success Story: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बारे में जानिए