वेटर से एक्टर बने आसिफ खान की सक्सेस स्टोरी


By Priyanka Pal21, Jun 2024 05:35 PMjagranjosh.com

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पिछले महीने पंचायत 3 काफी चर्चा में रही है। दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है। इसी में मेहमान का किरदार निभाने वाले आसिफ खान ने एक एक्टर बनने के लिए बहुत सी मुश्किलों का सामना किया है।

सफल

पंचायत में मेहमान बने आसिफ खान की लाइफ इतनी आसान नहीं थी। उन्होंने एक्टर करीना और सैफ की शादी में वेटर के रूप में काम किया है।

संघर्ष

आसिफ राजस्थान चित्तौड़गढ़ के एक छोटे से गांव निम्बाहेड़ा से आते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके पिता एक सीमेंट की कंपनी में काम करते थे और चाहते थे कि बेटा भी वही काम करे।

होटल में किया काम

साल 2008 में जब आसिफ खान के पिता की मौत हो गई तो पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके पास आ गई। तभी से उन्होंने होटल में वेटर के रूप में काम करना शुरू किया।

एक्टर की शादी में मिला काम

जिस होटल में वे पहले काम कर रहे थे, वहीं करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी के रिसेप्शन की पार्टी थी।

मॉल में किया काम

वेटर की नौकरी छोड़ने के बाद उन्हें मॉल में काम मिला जिसे बाद में उन्होंने छोड़ दिया था। जिसके बाद जयपुर में एक थिएटर ग्रुप के साथ जुड़ गए।

कास्टिंग असिस्टेंट

जिसके बाद उन्हें कास्टिंग असिस्टेंट के रूप में काम मिला। इसी के साथ उन्होंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा, परी, पगलैट जैसी फिल्मों में छोटे छोटे रोल्स मिलने शुरू हो गए।

लोकप्रियता

पंचायत के अलावा उन्होंने मिर्जापुर, जामताड़ा, पाताल लोक और ह्यूमन जैसी सीरीज में काम कर चुके हैं। जिसके बाद उनके हाथ पॉपुलेरिटी लगी है।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Success Story Of Father-Daughter Duo Who Cleared NEET UG 2024