बच्चे की आदत में शामिल होंगे ये शब्द तो बनेगा विनम्र और सभ्य


By Priyanka Pal18, Apr 2023 05:33 PMjagranjosh.com

बच्चों को सिखाएं अच्छी आदतें -

माता - पिता अपने बच्चों को शुरूआती यानि उनकी बोलने की शुरूआत से ही कुछ आर्दशवादी शब्दों को बोलना सिखा सकते हैं जानिए कैसे ?

थैंक्यू (Thank You) -

बच्चे की इच्छा पूरी करने पर या किसी दूसरे ने उसकी किसी काम में हेल्प की है तो उसे धन्यवाद करना जरूर सिखाएं।

प्लीज कहना (Please) -

उसे लड़कपन में ही सही लेकिन सभ्य बनाने के लिए मूल आदर्श जरूर सिखाएं रिक्वेस्ट करने या हेल्प मांगने पर प्लीज कहना सिखा सकते हैं।

सॉरी (Sorry) -

बच्चे को शब्दों का अर्थ समझाने के लिए उसे बताएं कि गलती करने पर हमेशा सॉरी बोलना चाहिए।

नो थैंक्यू (No Thank You) -

कोई आपकी हेल्प करना चाहता है लेकिन आप नहीं लेना चाहते तो उसे प्यार से नो थैेक्यू बोलने का अभ्यास अपने बच्चे को करा सकते हैं।

मे आई ( May I please) -

बच्चा आपकी बातों के दौरान आपसे कुछ कहना चाह रहा है तो आप उसे मे आई बोलना सिखा सकते हैं ताकि उसे शब्दों का सही जगह प्रयोग करना भी समझ में आ सके।

येस प्लीज (Yes Please) -

दूसरे आपके बच्चे से सीखें इसके लिए, आप अपने बच्चे को किसी परमिशन मांगने पर प्यार से येस प्लीज बोलना सिखा सकते हैं।

CDS Answer Key 2023 : कैंडिडेट ऐसे कर सकते हैं अपने अंकों का आंकलन