केवल क्लासमेट ही नहीं, पेरेंट्स की ये आदतें भी बच्चों को करती हैं बुली, तुरंत बद
By Mahima Sharan06, Dec 2024 11:26 AMjagranjosh.com
माता-पिता की आदतें
बच्चों का मन बेहद ही नाजुक होता है। छोटी-छोटी बातें भी उन्हें बहुत ज्यादा प्रभावित करती हैं। कई बार ऐसा होता है कि बुली होने के कारण बच्चे स्कूल में जाने से कतराते हैं, लेकिन यह केवल स्कूल तक ही सीमित नहीं हैं। बता दें कि कई बार जाने-अनजाने में माता-पिता की बातें भी बच्चों के मन को अंदर तक झिंझोड़ देती हैं।
बात-बात पर धमकी देना
कई बार माता-पिता बच्चों को अच्छा व्यवहार सीखाने के चक्कर में धमकी देना शुरू कर देते हैं। माता-पिता का इरादा बेशक साफ हो, लेकिन इससे बच्चों के मन पर नकारात्मक असर पड़ता हैं।
निगेटिव कमेंट करना
कई बार माता-पिता हंसी-मजाक में बच्चों को कमेंट कर देते हैं, जिससे बच्चे ये सोचने लगते हैं कि उनके माता-पिता उनसे प्यार नहीं करते और वे उनके दुश्मन है।
हद से ज्यादा कंट्रोल करना
बच्चों पर हर बात पर पाबंदी लगाना भी सही नहीं होता। बात-बात पर टोकने से न सिर्फ उनका आत्मविश्वास खराब होता हैं, बल्कि वे बहुत ही घुटन महसूस करने लगते हैं।
इमोशनली ब्लैकमेल करना
बच्चों को काबू में रखने के लिए कई बार माता-पिता उन्हें इमोशनली ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में शुरुआत में तो बच्चे उनकी बात मान लेते हैं, लेकिन अंदर ही अंदर से उनका स्वभाव गुस्सैल बनता जाता है।
बच्चों पर हाथ उठाना
बच्चों को अनुशासन में रखना जरूरी है, लेकिन छोटी-छोटी बातों पर उनपर हाथ उठाना नकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि, एक समय के बाद बच्चे पीटाई से डरना बंद कर देते हैं और अधिक बदतमीज हो जाते हैं।
ये आदतें बच्चों को एक तरह से बुली करने का काम करती हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ