Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी ने दिए स्टूडेंट को शिक्षा के खास मंत्र
By Priyanka Pal29, Jan 2024 04:44 PMjagranjosh.com
परीक्षा पे चर्चा 2024
दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली छात्रों और शिक्षकों के साथ इस बार 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा करते नजर आए। पीएम ने 2 घंटे तक विद्यार्थी और शिक्षकों के जीवन में आनेवाली समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।
निर्णय
प्रधानमंत्री ने बच्चों की समस्याओं, कॉम्पिटीशन की भावना, अभिभावकों की चिंता, टाइम मैनेजमेंट जैसे कई सब्जेक्ट्स पर 2 घंटे चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि निर्णय लेना सबसे जरूरी है। अनिर्णय या कंफ्यूजन की स्थिति अच्छी नहीं होती।
चुनौती
पीएम ने कहा की मैं चुनौतियों से नहीं डरता, बल्कि हर चुनौती को चुनौती देकर लड़ना जानता हूं। वह आगे कहते हैं कि मैं जानता हूं 140 देशवासी मेरे साथ हैं।
नो गैजेट जोन
पीएम ने माता -पिता और छात्रों के लिए कहा कि मोबाइल अविश्वास पैदा करने का साधन बन गया है। परिवार में मोबाइल को लेकर नियम बनाने चाहिए। प्रत्येक सदस्य के लिए घर में एक ऐसा समय बनाएं जहां मोबाइल का इस्तेमाल न हो और आपस में सिर्फ बातचीत हो। मोबाइल पर टाइम बिताने की लिमिटेशन तय करनी पड़ेगी।
गेट टू गेदर
हफ्ते में एक दिन किसी दोस्त के घर जाकर गेट टू गेदर करना चाहिए। इसमें एक घंटा के लिए पेरेंट्स पॉजिटिव बुक पढ़कर सुना सकते हैं।
टीचर्स के लिए पीएम की सलाह
पीएम ने कहा टीचर्स जो होशियार बच्चों पर ज्यादा ध्यान देते हैं, उन्हीं की तारीफ करते हैं, कमजोर पर ध्यान नहीं देते। टीचर्स के लिए सभी बच्चे समान होने चाहिए। वीक बच्चों के गुणों की तारीफ करनी चाहिए, जिससे वह मोटिवेट हो सके।
खुद पर विश्वास करें
पीएम ने कहा हकीकत यह है कि आपके अपने ऊपर भरोसा नहीं है। सोचने के संबंध में दुविधा है, इसलिए आप 50 लोगों से राय लेते हैं। आप किसी की एडवाइज पर डिपेंड रहते हैं। सरल एडवाइज को अडेप्ट कर लेते हो। सबसे बुरी स्थिति कंफ्यूजन है।
फिजिकल एक्सरसाइज करें
अच्छी सेहत के लिए न्यूट्रिशन पर ध्यान देना चाहिए। आहार संतुलन और फिटनेस के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है। बिना कॉम्प्रेमाइज के एक्सरसाइज करना चाहिए। रोजाना फिजिकल एक्टिविटी करनी चाहिए।
लिखने की प्रैक्टिस
पीएम ने कहा एग्जाम में सबसे ज्यादा चैलेंजिंग लिखना होता है, इसलिए इसकी प्रैक्टिस करें। इन चीजों पर आप ध्यान केंद्रित करेंगे, तो एग्जाम हॉल में बैठने के बाद प्रेशर लगेगा ही नहीं।
Pariksha Pe Charcha 2024: Top Motivational Quotes By PM Modi For Students