अब स्टूडेंट भारत में रहकर कर सकेंगे टेंपल मैनेजमेंट में PG डिप्लोमा
By Priyanka Pal30, Sep 2024 11:10 AMjagranjosh.com
टेंपल कनेक्ट ने देश में पहली बार टेंपल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है। इस कोर्स में स्टूडेंट मंदिर को मैनेज करने के बारे में सिखेंगे।
कोर्स ड्यूरेशन
स्टूडेंट 6 महीने के इस कोर्स में मंदिर में प्रतिदिन के कार्यक्रमों को मैनेज करना सिखेंगे। इस कोर्स में 3 महीने क्लास और 3 महीने ट्रेनिंग होगी।
टेक्नोलॉजी
मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्ट्रैटेजी के साथ किस तरह मंदिरों के इकोसिस्टम को संभाला जाता है ये सब इस कोर्स में सिखाया जाएगा।
कोर्स की शुरुआत
इस नए कोर्स का पहला बैच मुंबई यूनिवर्सिटी और वेलिंगकर इंस्टीट्यूट में शुरू हुए हैं और आगे इसे पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में शुरू करने की प्लेनिंग है।
टेंपल मैनेजमेंट
तीन महीने क्लासेज में पढ़ाया जाएगा जिसमें 20 से ज्यादा सेशन होगें, अलग प्रसिद्ध मंदिरों में तीन महीने की हैंड्स ऑन इंटर्नशिप होगी।
एडमिशन
एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। टेंपल एडमिनिस्ट्रेशन में मजबूत बैकग्राउंड होना चाहिए।
कोर्स
छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे प्रमुख राज्यों के साथ-साथ वाराणसी, नोएडा, दिल्ली, हरिद्वार और अन्य प्रमुख शहरों में ये कोर्स जल्द शुरू किए जा सकते हैं।
ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
7 Lessons From Kautilya Parents Must Teach To Kids