मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने रिसर्च स्कॉलर्स का स्टाइपेंड बढ़ाया
By Priyanka Pal
05, Oct 2023 12:33 PM
jagranjosh.com
शिक्षा मंत्रालय
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने पीएचडी कर रहे उम्मीदवारों को रिसर्च स्टाइपेंड में बदलाव किया है।
बढ़ोत्तरी
मंत्रालय द्वारा जूनियर रिसर्च फेलो, सीनियर रिसर्च फेलो, और रिसर्च एसोसिएट को मिलने वाली राशि में बढ़ोत्तरी की है।
सपोर्ट सिस्टम
रिसर्च स्कॉलर्स के लिए डेवलपमेंट इकोसिस्टम मजबूत और उनके लिए सपोर्ट सिस्टम बनाया जा रहा है।
लागू
यूजीसी ने ऑफिशियल रूप से बताया है कि उम्मीदवारों के लिए बदलाव किए गए स्टाइपेंड को लागू 1 जनवरी से लागू माना जाएगा।
स्कॉलर्स की मांग
रिसर्च करने वाले उम्मीदवारों ने पहले रिसर्च एसोसिएट्स को मिलने वाली फेलोशिप में 60% इजाफा किए जाने की बात की थी।
ऐलान
जिसके बाद JRF को हर महीने 31,000 से बढ़कर 37,000 रुपए और SRF को 35,000 से बढ़कर 42,000 स्टाइपेंड दिए जाने का ऐलान किया गया था।
इससे पहले बदलाव
पहले साल 2019 में स्कॉलर्स के लिए फेलोशिप अमाउंट में लगभग 60% बढ़ोतरी और अपग्रेडेशन की डिमांड चल रही थी।
नेट क्वालीफाई
ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने NET क्वालीफाई नहीं किया है, उन्हें रिसर्च के लिए हर महीने सिर्फ 6000 रुपए का स्टाइपेंड ही मिलता है।
Top 6 Books On The 'Art Of Writing' You Must Read
Read More