पढाई को मैनेज मत करो, लाइफ को मैनेज करो - Physics Wallah


By Priyanka Pal13, Jun 2024 06:00 AMjagranjosh.com

फिजिक्स वाला

अपनी क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाने वाले फिजिक्स वाला उर्फ अलख पांडे के मोटिवेशनल विचार आपको जीवन में कभी न हारने के लिए प्रेरित करेंगे।

सुविचार

अलख पांडे स्टूडेंट को हमेशा मोटिवेट करते हुए कहते हैं, कि कागज का एक टुकड़ा आपका आपका भविष्य तय नहीं कर सकता।

मेहनत

अगर आप सच में चाहते हैं सबकुछ आप हासिल कर लें। इसके लिए तुम्हें संतुष्टी तभी मिलेगी जब तुम घिसना शुरू करोगे।

मैनेज

फिजिक्स वाला के अनुसार, पढ़ाई को आप मैनेज मत करो बल्कि लाइफ को मैनेज करो। क्योंकि सही एजुकेशन आपको बहुत आगे तक लेजा सकती है।

ऑडियंस मत बनो

फिजिक्स वाला का मानना है कि दुनिया के लिए ऑडियन्स मत बनो, एक सैलर बनो, स्पीकर बनो।

हार

सर कहते हैं जिंदगी में हारना कोई बुरी बात नहीं। बल्कि सबसे बुरी बात है अपनी उस गलती से सीख न लेना।

सपना

जब आपके सपनों पर लोग हंसे और उन्हें भरोसा ना हो, समझ लो की आपका सपना बहुत अच्छा है।

हकीकत

सपने देखना अच्छी बात है लेकिन उससे ज्यादा जरूरी है देखे हुए सपने को हकीकत में बदलना।

ऐसे ही मोटिवेशनल कोट्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Simple Tips To Learn From Akhilesh Yadav To Convert Failure Into Success