Physics Wallah के ये प्रेरक संदेश छात्रों में भरेंगे जोश
By Mahima Sharan19, Mar 2024 05:18 PMjagranjosh.com
अलख पांडे
अलख पांडे जो बच्चों के बीच फिजिक्स वाले के नाम से प्रचलित है। हम उनके कुछ मोटिवेशनल विचार आपके लिए लेकर आए है, जो आपका मनोबल मजबूत करेंगे।
बड़ा सपना
हर बड़े सपने के लिए आप छोटे प्रयास कर रहे हैं, तो सपना कभी भी पूरा नहीं होगा...समस्या सबकी जिंदगी में है बस रगड़ना पड़ेगा बहुत जम के रगड़ना पड़ेगा।
अचिवमेंट
अपना सपना जब लोगों को बताओगे तो वो आप पर विश्वास नहीं करेंगे। बल्कि लोग तुम्हारा मजाक उड़ाए तब आप समझ जाएंगे कि आप अच्छा सपना सोच रहे हो।
सपने से पीछे हटना
सपने देखना बहुत अच्छी बात है और बहुत जरूरी भी है। पर उससे भी ज्यादा जरूरी है जो सपने देखे है उन राहों पर चलना कहानी से लड़ना पीछे न हटना सपनों को ना छोड़ना आर उनका पीछा करना।
मोटिवेशन
कब तक मोटिवेशन के लिए दूसरों पर निर्भर रहेंगे। मोटिवेशन को अपनी आदत बनाए आपकी सांसों में मोटिवेशन होनी चाहिए।
समय का सदुपयोग
समय ही पैसा है...तो अगर आप अपना समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं, तो आप मूर्खता कर रहे हैं। इसलिए समय को सोच-समझ कर इस्तेमाल करें।
सफलता के लिए पढ़ाई
जो इंसान खूब पढाई करता है वो असफल नहीं हो सकता। इसलिए सफलता हासिल करने के लिए मन लगाकर पढ़ें।
अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं, तो फिजिक्स वाले के ये विचार आपकी मदद करेंगे। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ
BK Shivan’s Inspiring Quotes For Self-Realisation And Growth