Physics Wallah: एक यूट्यूब चैनल से एडुटेक यूनिकॉर्न कंपनी बनने तक का सफर
By Arbaaj
2023-03-06, 17:21 IST
jagranjosh.com
फिजिक्सवाला
फिजिक्सवाला एक एजुकेशन प्लेटफॉर्म हैं जो छात्रों को तैयारियां करवाता हैं।
शुरूआत
फिजिक्सवाला की शुरुआत साल 2014 में एक यूट्यूब चैनल से हुई थी। इस चैनल पर फिजिक्स और केमिस्ट्री की पढ़ाई होती थी।
अलख पांडे
फिजिक्सवाला के मालिक अलख पांडे हैं जिन्होंने फिजिक्सवाला की शुरुआत की थी। अलख ने हाल में ही शादी रचाई हैं।
यूनिकॉर्न कंपनी
फिजिक्सवाला एक यूट्यूब चैनल आज भारत की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी बन चुकी हैं।
यूनिकॉर्न
यूनिकॉर्न कंपनी का मतलब होता है कि ऐसा स्टार्टअप जिसका मूल्यांकन एक अरब डॉलर तक पहुंच गया हो।
फिजिक्सवाला कंपनी
फिजिक्सवाला में लगभग 1900 लोग काम करते हैं जिसमें से 500 टीचर और 100 के करीब टेक्निकल लोग काम करते हैं।
ऐप लॉन्च
फिजिक्सवाला ने चैनल के बाद ऐप को लॉन्च किया ताकि लोगों को आसानी हो सके।
सरकारी नौकरी
फिजिक्सवाला लगभग सभी सरकारी नौकरियों की तैयारी करता हैं बता दें कि फिजिक्सवाला का मुख्यालय नोएडा में स्थित हैं।
सह- संस्थापक
प्रतीक माहेश्वरी फिजिक्सवाला कंपनी के सह-संस्थापक हैं। प्रतीक एक तकनीकी व्यक्ति हैं।
CBSE Class 12 Physics Answer Key and Question Paper 2023
Read More