Physics Wallah सर ने बताया जीवन में सफल होने के गुरु मंत्र
By Mahima Sharan08, Jun 2023 11:48 AMjagranjosh.com
कॉप्टिशन के डर को कैसे दूर करें
हमें कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए की दूसरे क्या कर रहे हैं, स्टेप वाइज प्रोसेस को ब्रेक करना चाहिए यानी जिस समय जो कार्य कर रहे हैं उसे पूरी लगन और मन से करें
समय की बर्बादी
समय बहुत बलवान है अगर हम अपने समय का 10 मिनट भी व्यर्थ करते हैं तो ये जरूर सोचना चाहिए की उस समय हमारा कॉप्टिट्र आगे निकल रहा है।
मोह माया से कैसे दूर रहे
मोह माया से दूर रहने के लिए जो बन सके करना चाहिए क्योंकि हम जितना खुद को दूसरों से दूर रखेंगे कामयाबी उतनी ही जल्दी हमारे कदम चूमेगी इसके लिए खुद को खुद से कट भी रहना चाहिए।
प्रोटक्टिविटी कैसे लेकर आए
जीवन में जब भी डाउन फील करें तो अपनी पुरानी पावर याद करना शुरू कर दें उस बातों को याद कर के अपना मोटिवेशन तैयार करें इसके लिए आप चाट बनाकर रूम में चिपका सकते हैं।
मोटिवेशनल गाने सुने
मोटिवेशनल गानों में अलग ही शक्ति होती है जब हम इन गानों को सुनते है तो हम खुद को योद्धा समझने लगते है इसलिए इन गानों की लिस्ट तैयार कर के रखें और भी हारा हुआ महशुस करें तो इन्हें सुन लें।
ड्रॉप आउट
आज कई सारे ऐसे सक्सेस लोग है जिन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ कर अपने सपनों को पूरा किया है, लेकिन आज के युवा ने इसे ट्रेड बना दिया है इसलिए ड्रॉप आउट को खेल न समझे।
विश्वास
जीवन में सफल बनने का सबसे बड़ा गुरु मंत्र है खुद पर अटूट विश्वास रखना अगर आपको अपने आप पर भरोसा है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं।
Success Tips: सफलता पाने के लिए ये चीजें हैं जरूरी