Manu Bhaker Education: खेल रत्न से सम्मानित युवा खिलाड़ी ने कहां से पढ़ाई की है?


By Priyanka Pal17, Jan 2025 04:35 PMjagranjosh.com

खेल रत्न से सम्मानित हुयी मनु भाकर

निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता था। जिसके लिए उन्हें मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बचपन

हरियाणा के झज्जर की रहने वाली, मनु का जन्म 18 फरवरी, 2002 को हुआ था। वह निशानेबाजी करने में सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं।

एजुकेशन

मनु भाकर ने अपनी स्कूलिंग यूनिवर्सल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है। जिसके बाद साल 2021 में, दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में डिग्री हासिल की है।

पंजाब यूनिवर्सिटी

मनु भाकर अपने खेल की तैयारी के साथ - साथ पंजाब यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में डिग्री हासिल कर रही हैं।

कम उम्र में जीते मेडल

16 साल की उम्र से ही मनु ने अपनी बेहतरीन निशानेबाजी से कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत लिया था।

युवा एथलीट

मनु भाकर ने 2020 में अर्जुन पुरस्कार और 2019 में सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट पुरस्कार से सम्मान हासिल किया था।

ओलंपिक 2024

पेरिस ओलंपिक में उन्होंने दो कास्य पदक अपने नाम किए, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड में भारत का परचम लहराया था।

खेल रत्न

राष्ट्रपति द्रोपदी मूरमू की ने उन्हें मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न से नवाजा है। वह शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे होनहार युवा एथलीटों में से एक बन गई हैं।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Inspiring Success Journey Of Encounter Expert Daya Nayak