PM Internship Scheme: हर महीने 5 हजार रुपये मिलेगा स्टाइपेंड


By Priyanka Pal10, Apr 2025 02:20 PMjagranjosh.com

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ दी गई है। आगे जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया।

वेबसाइट

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर 15 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता

जो भी कैंडिडेट 10वीं, 12वीं, ITI, पॉलीटेक्निक या डिप्लोमा प्रोग्राम्स कर चुके हैं वो इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ऐज लिमिट

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए कैंडिडेट का ऐज लिमिट 21 से 24 साल तय की गई है और वे कम से कम 10वीं पास होने चाहिए।

कंपनियों में काम करने का मौका

PM इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत देश के टॉप 500 कंपनियों में युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप दिलाई जाएगी ताकी युवाओं को जॉब मार्केट के लिए तैयार किया जा सके।

अकेडमिक लर्निंग

इसके अलावा युवाओं को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी ताकी अकेडमिक लर्निंग और रियल वर्क कंडीशन्स के बीच का गैप कम हो सके।

स्टाइपेंड

इसके जरिए स्टूडेंट्स को हर महीने 5,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके साथ ही 6,000 रुपये की वन-टाइम पेमेंट भी दी जाएगी।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Google में इंटर्नशिप की तैयारी कैसे करें?