PM Internship Scheme: देश की टॉप कंपनियों में करनी है इंटर्नशिप, फॉलो करें ये स्


By Mahima Sharan27, Feb 2025 12:01 PMjagranjosh.com

पीएम इंटर्नशिप स्कीम

सरकार युवाओं की बेहतरी के लिए हमेशा ही कुछ नए कदम उठाते रहते हैं। इस संदर्भ में सरकार ने पीएम इंटर्नशिप स्कीम लॉन्च की है, जिसकी मदद से आप देश की टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप पा सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट

इस योजना के अंतर्गत देश की करीब 300 कंपनियों में 1,19,000 उम्मीदवारों को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे पीएम इंटर्नशिप योजना के आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

क्या है आयु सीमा

इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 24 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है।

योग्यताएं और मौके

इस योजना के अंतर्गत केवल 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बी फार्मा और बीबीए डिग्री वाले कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी

बता दें कि इस योजना के तहत इंटर्नशिप करने वाले उम्मीदवारों को 5000 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे. जिसमें 4,500 केंद्र सरकार और 500 रुपए कंपनी की ओर से होगा। वहीं, युवाओं रो 6000 एकमुश्त राशि भी दी जाएगी।

कैसे करें अप्लाई

सबसे पहले pminternship.mca.gov.in की वेबसाइट पर जाए। फिर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करें और अपनी सभी डिटेल्स भर कर फॉर्म सब्मिट कर दें।

युवाओं के लिए यह स्किल करियर के नए दरवाजे खोलती हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

अमेरिका का 'Gold Card' क्या है?