Global Leader Rating 2023 : पीएम मोदी ग्लोबल लीडर की लिस्ट में रहे सबसे आगे
By Priyanka Pal
26, Jun 2023 12:27 PM
jagranjosh.com
सबसे लोकप्रिय नेता -
यूनाइडेट स्टेट के मॉर्निंग कंसल्ट ने सबसे दिग्गज नेताओं की सूची जारी की है जिसमें किए गए एक सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
पॉपुलर लिडर -
विश्व में सबसे लोकप्रिया नेता की उपाधि नरेंद्र मोदी को मिली है वहीं अगर रेटिंग की बात करें तो पीएम को 76 प्रतिशत रेटिंग मिली है।
स्विस प्रेसिडेंट -
वहीं स्विट्जरलैंड के प्रेसिडेंट एलेन बेर्सेट को सर्वे में 60 प्रतिशत ग्लोबल रेटिंग मिली है।
मैक्सिको -
ग्लोबल रेटिंग में मैक्सिको के प्रेसिडेंट एंद्रेस मैनुएल लोपेज़ ओब्रादोर को 59 प्रतिशत।
ऑस्ट्रेलिया प्रेसिडेंट-
वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज़ को 54 प्रतिशत रेटिंग मिली।
इटली प्रेसिडेंट -
ग्लोबल प्रेसिडेंट सर्जियो मैटरेल्ला को 52 प्रतिशत तो वहीं साउथ कोरिया के प्रधानमंत्री यूं सुक येओल को सबसे कम रैंक मिली।
सबसे कम रैंक पाने वाले देश -
ग्लोबल लीडर रेटिंग में फ्रांस, जापान, साउथ कोरिया, नोर्वे के नेता रहे सबसे पीछे।
IQ Test : ये 10 सवाल बताएंगे कितने स्मार्ट हैं आप
Read More