परीक्षा पे चर्चा पर पीएम मोदी की 7 बड़ी सीख


By Priyanka Pal10, Feb 2025 02:50 PMjagranjosh.com

परीक्षा पे चर्चा 2025

परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम नरेंद्र मोदी ने 10वीं ओर 12वीं के स्टूडेंट्स से बोर्ड एग्जाम को लेकर बातचीत की। आगे जानिए पीएम ने क्या कहीं टीचर, स्टूडेंट और पेरेंट्स के लिए बड़ी बातें।

टाइम मैनेजमेंट

हर किसी के पास 24 घंटे होते हैं। बस कौन उस समय को कैसे उपयोग करते है ये जरूरी है। टाइम मैनेजमेंट करें, अपने फेवरेट सब्जेक्ट को ही पूरा समय न दें। बल्कि सबको समान समय दें।

ध्यान

पीएम ने बच्चों को कहा, आपने देखा होगा कि स्टेडियम में खूब शोर रहता है। सब सिक्स और फोर चिल्लाते रहते हैं। बैट्समैन बॉल को देखता है। अगर आवाज पर खेलना शुरू करे तो आउट हो जाएगा। आप भी सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देंगे तो प्रेशर से उबर जाएंगे।

कॉम्पीटीशन करें

जो खुद से स्पर्धा करता है, उसका विश्वास कभी टूटता नहीं। टार्गेट हमेशा ऐसा हो, जो पहुंच में हो, लेकिन पकड़ में न हो। 95% मार्क्‍स लाने का टारगेट था और 93% आए तो आप सफल हैं।

प्राणायाम

परेशानी, चिंता से निकलने के लिए प्राणायाम कीजिए, इससे आपका आपकी बॉडी पर कंट्रोल होगा।

पेरेंट्स से कहें मन की बात

मन की बात पेरेंट्स से कहें, तनाव दूर होगा अगर किसी पल को जिया नहीं तो वो चला जाएगा, फिर नहीं लौटेगा। याद करें कि अपने भाई से पहले बहुत बात करते थे।

हर वक्त पढ़ाई

आप माता-पिता को समझाइए कि हर वक्त पढ़ाई करेंगे तो तनाव रहेगा। बच्चों को दीवारों में बंद करके किताबों का ही जेलखाना बना देंगे तो बच्चे कभी भी विकास नहीं कर पाएंगे।

टीचर

टीचर को बच्चों की ताकत पहचाननी होगी मैं अहमदाबाद में स्कूल में गया एक बच्चे के मां-बाप ने चिट्ठी लिखी थी कि उसे निकाल रहे हैं।

ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Top 8 Quotes To Release Pressure Ahead Of CBSE Board Exams 2025