उत्तराखंड में स्केलर की भर्ती, सैलरी मिलेगी 60 हजार
By Priyanka Pal26, Mar 2024 09:39 AMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से राज्य में स्केलर के पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले करें आवेदन।
लास्ट डेट
स्केलर के 200 पदों पर निकली भर्ती। संबंधित भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च से जरी है। योग्य उम्मीदवार 8 अप्रैल तक करें आवेदन।
एजुकेशन
उम्मीदवार के पास परिषद् या उत्तराखंड राज्य स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं या समकक्ष स्तर की परीक्षा। उम्मीदवार का 12वीं विज्ञान या गणित विषय के साथ पास होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट की आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
उत्तरखंड के ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के लिए 300 रुपये। एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग कैंडिडेट्स जो उत्तरखंड के निवासी हैं उनके लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।
सैलरी
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1 उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं। होम पेज पर पदनाम-स्केलर के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अप्लाय नाउ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2
मांगी गई सभी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें। फीस जमा करें। फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट निकालकर रखें।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में भर्ती, 14 अप्रैल तक करें अप्लाई